img-fluid

सीमा पर भारत के सैन्य अभ्यास से डरा पाकिस्तान, दो दिन के लिए बंद किया हवाई मार्ग

October 26, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) की तीनों सेनाओं (three armies) का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ (‘Trishul’) शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की तैयारी और रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की सख्त चेतावनी के बाद पड़ोसी देश ने एहतियातन कदम उठाते हुए अपने कई हवाई मार्ग (air shaft) बंद कर दिए हैं। इस्लामाबाद ने 28 और 29 अक्तूबर के लिए नोटम (नोटिस टु एयरमेन) जारी किया है। स्पष्ट है कि उसे भारत की सैन्य ताकत का डर सता रहा है।


राजनाथ सिंह ने हाल ही में भुज एयरबेस पर कहा था, अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक क्षेत्र में कोई हरकत की, तो जवाब ऐसा होगा जो इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा। यह युद्ध अभ्यास सर क्रीक के पास, यानी पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में होगा। रक्षा विश्लेषक डेमियन सायमोन ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से बताया कि इस अभ्यास का दायरा 28 हजार फीट ऊंचाई तक फैला होगा, जो हाल के वर्षों में सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक है।

12 दिन चलने वाले अभ्यास में जुटेंगे 30 हजार सैनिक
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 12 दिन अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा। आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना के 30 हजार जवान थार में संयुक्त अभ्यास करेंगें। अभ्यास की शुरुआत 30 अक्तूबर से होगी, जो 10 नवंबर तक चलेगी। इस युद्धाभ्यास के दौरान सीमा के कुछ क्षेत्र में वाणिज्यिक उड़ानों के मार्ग में बदलाव भी हो सकता है। युद्धाभ्यास जैसलमेर के इलाके से लेकर गुजरात के सर क्रीक इलाके तक होगी।

Share:

  • दिलजीत को बिग बी की कौनसी फिल्म नहीं पसंद, बोले- उसमें आप...

    Sun Oct 26 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चम (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आते हैं। अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शो में आए और इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ खूब मस्ती की। हालांकि दिलजीत ने तब बिग बी को हैरान कर दिया जब उन्होंने एक्टर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved