img-fluid

पाकिस्तान सेना प्रमुख मुनीर ने अलापा शांति का राग, आतंकवाद को लेकर दिया बयान

October 31, 2025

डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan ) जिसने पड़ोसी देशों को कभी शांति (Calmness) के साथ नहीं रहने दिया वो अब शांति के गीत गा रहा है। दुनिया जानती है कि ओसामा बिन लादेन को किसने शरण दी थ और वो कहा मारा गया था। इस बीच शांति के गीत कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) गुनगुना रहा है। मुनीर ने कहा है कि उनका देश सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है, लेकिन सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) की इजाजत नहीं देगा।

आसिम मुनीर ने पेशावर में कबायली वरिष्ठ नागरिकों की जिरगा (परिषद) के साथ एक संवाद सत्र के दौरान ये बात कही है। इस दौरान मुनीर को 11वीं कोर मुख्यालय में मौजूदा सुरक्षा माहौल, सैन्य तैयारियों और पाकिस्तान-अफगान सीमा पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए जारी आतंकवाद-रोधी प्रयासों पर विस्तृत जानकारी भी दी गई।


सेना के बयान अनुसार, मुनीर ने पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच हालिया गतिरोध के दौरान सुरक्षा बलों को कबायली लोगों की ओर से दिए गए दृढ़ और बिना शर्त समर्थन की सराहना भी की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जंग में खैबर पख्तूनख्वा के बहादुर लोगों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि दी। कबायली वरिष्ठ नागरिकों ने आतंकवाद और अफगान तालिबान के खिलाफ सशस्त्र बलों को अपना पूर्ण समर्थन दोहराया।

आसिम मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है लेकिन पड़ोसी मुल्क की जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान से सीमा पार आतंकवाद जारी रहने के बावजूद पाकिस्तान ने धैर्य बनाए रखा है। मुनीर ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के मकसद से काबुल को कूटनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी दिए गए हैं।

Share:

  • हाथ में ड्रिप लगाकर अस्पताल के बेड पर शराब पीता दिखा मरीज

    Fri Oct 31 , 2025
    अशोकनगर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) वाकई अजब-गजब है। कभी नेता, कभी अधिकारी तो अब अस्पतालों (Hospital) में मरीज (Patient) और उनके साथी ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिनसे प्रदेश बार-बार शर्मसार हो रहा है। ताजा मामला अशोकनगर (Ashoknagar) के जिला अस्पताल (District Hospital) का है। यहां सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों संग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved