img-fluid

पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया

November 02, 2020

रावलपिंडी। पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 45.1 ओवर में 206 रन बनाये। जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 70 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर ने 36, ब्रायन चारी ने 25 रनों का पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 35.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान को इमाम उल हक (49) और आबिद अली (22) ने अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 74 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बना टीम की जीत सुनिश्चित की। इन सभी के अलावा हैदर अली ने 29 रन बनाए।

उल्लेखनीय है कि यह श्रृंखला आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा है जिससे भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 का क्वालीफिकेशन तय होगा। इस जीत से पाकिस्तान को 10 अंक मिले हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इस्लाम का प्रभाव घटाने के लिए इस देश में हटाए जा रहे हैं मस्जिदों के गुंबद

    Mon Nov 2 , 2020
    बीजिंग। चीन में इस्लाम के प्रभाव को घटाने के उद्देश्य से मस्जिदों की शक्ल बदली जा रही हैं। ब्रिटिश टेलिग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कल्चरल व्हाइटवाश कैंपेन के तहत चीन में मस्जिदों के गुंबद और अन्य सजावटी हिस्से हटाए जा रहे हैं। चीन पर पहले भी मुस्लिमों को दबाने और वीगर मुसलमानों को प्रताड़ित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved