
दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत (India) से करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का रोना धोना चालू हो गया है। भारत से मैदान पर एक बार फिर किरकिरी करवाने के बाद पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों (Players) ने हाथ न मिलाकर खेल भावना के खिलाफ काम किया। दरअसल, भारत ने न तो टॉस के दौरान और न ही मैच जीतने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। भारतीय खिलाड़ियों ने न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत की और मैच जीतने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इसे सांकेतिक बहिष्कार कहा जा रहा है।
PCB ने अपने बयान में कहा, ‘टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल की भावना के खिलाफ और असंयमी करार दिया गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि यह फैसला टीम का सामूहिक निर्णय था और इसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन दिखाना था। उन्होंने कहा, ‘हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने पाकिस्तान को सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। यह जीत हम अपने वीर जवानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित करते हैं।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved