img-fluid

‘पाकिस्तान सरकार की चुप्पी…’, इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों पर बोले शशि थरूर

November 30, 2025

तिरुवनंतपुरम। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर अटकलों का दौर जारी है। उनके परिवार की ओर से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके परिवार ने इरफान खान से मुलाकात न करने दिए जाने पर शक जताया है। इस मामले पर अब कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी दूसरे देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करना हमारे लिए उचित नहीं है।


शशि थरूर ने आगे कहा कि यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है कि इस मामले पर इतनी चुप्पी है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग दावा कर रहे हैं कि इससे भी बुरा हुआ है। लेकिन पाकिस्तान सरकार और अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है। यह चुप्पी बुरी है।’

उन्होंने कहा, ‘आपने उनके बेटे का संदेश देखा होगा, जिसमें कहा गया था कि वह अपने पिता के जीवित होने का सबूत चाहता है। जाहिर है, अभी तक किसी ने भी उनके पिता के जीवित होने का कोई सबूत नहीं दिया है।’ उन्होंने इसे चिंता का विषय बताते हुए साफ किया, ‘मैं केवल भारत के एक सामान्य नागरिक के रूप में बोल रहा हूं, यह हमारी विदेश नीति का मामला नहीं है।’

Share:

  • लिव-इन पार्टनर पर पति की क्रूरता वाला मुकदमा चल सकता है या नहीं? जानिए हाई कोर्ट का फैसला

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्‍ली। कर्नाटक हाई कोर्ट (karnataka high court) ने लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) न केवल वैध विवाह, बल्कि शून्य विवाह और लिव-इन रिलेशनशिप पर भी पूरी तरह लागू होगी। जज सुरज गोविंदराज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved