
मैनचेस्टर। पाकिस्तान ने तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए तीसरे टी-2- मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने 86 और हैदर अली ने 54 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 185 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 61 और टॉम बेंटन ने 46 रन बनाए। मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों के लिए चुना गया है। उन्होंने सीरीज के दो मैच में 155 (69+86) रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved