
जम्मू। जब से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हुई है, तब से पाकिस्तान इममें खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहा है। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) देखा गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। ड्रोन राजपुरा, सनूरा से होते हुए घगवाल के बंई नाले के रास्ते चक दुल्मा क्षेत्र से लौट गया। ड्रोन पांच से छह सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था।
सांबा में एक महीने में दूसरी बार ड्रोन देखा गया
ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा। रात के अंधेरे में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे से दोपहर दस बजे तक सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाके को खंगालते रहे, लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान या असाइनमेंट नहीं मिला। सांबा जिले में एक महीने में दूसरी बार ड्रोन देखा गया है। इससे पहले कश्मीर के कनाचक और कठुआ में भी ड्रोन एक्टिविटी हुई थी
तुकसान गांव से पकड़े गए दो आतंकी
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के तुकसान गांव से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी पकड़े गए।
पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़कर गांव वालों ने पुलिस के हवाले किया। दोनों आतंकी जम्मू-श्रीनगर नेशलन हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिश में थे। दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved