• img-fluid

    Mithun Chakraborty के भाषण पर तिलमिलाया पाकिस्तानी गैंगस्टर, दे डाली ये धमकी

  • November 11, 2024

    डेस्क। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को पाकिस्तानी गैंगस्टर (Pakistani Gangster) शहजाद भट्टी (Shahzad Bhatti) ने धमकी (Threat) दी है। उसने यह धमकी अभिनेता का उनके कथित भड़काऊ भाषण (Inflammatory Speech) के बाद दी है। शहजाद ने अभिनेता को माफी मांगने की नसीहत तक दे डाली है। उसने यह धमकी दुबई से दी है।

    दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन ने 27 अक्तूबर को उतर 24 परगना जिले में हुए भाजपा के एक कार्यक्रम यह भाषण दिया था। इस पर अब पाकिस्तानी गैंगस्टर ने मिथुन को धमकी दी है।


    गैंगस्टर ने अभिनेता को 10 से 15 दिनों के भीतर माफी मांगने की नसीहत दी है और साथ ही धमकी दी है कि ऐसा नहीं किया तो पछताना पड़ सकता है। पाकिस्तानी डॉन ने कहा है, ‘मिथुन साब, मेरा आपको एक मशविरा है। आप 10-15 दिन में कोई वीडियो अपनी जारी करो और माफी मांग लो। यही बेहतर है कि आप माफी मांग लो और आपका ऐसा करना बनता भी है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरे मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है।’

    डॉन शहजाद ने अभिनेता की उम्र पर भी टिप्पणी की है। साथ ही धमकी देते हुए कहा है, ‘अगर आपने माफी नहीं मांगी तो आपको पछताना पड़ सकता है कि ये मैंने क्या कर दिया है।’ शहजाद भट्टी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है।

    Share:

    ट्रंप हो या हैरिस दोनों भारत पर ही निर्भर थे, CM मोहन यादव ने कही ये बड़ी बात

    Mon Nov 11 , 2024
    ग्वालियर। सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ग्वालियर (Gwalior) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शुभंकर हैं। दुनिया (World) के सामने भारत (India) ने अपनी लोकतंत्र (Democracy) की ताकत भी बताई है। आज भारत के बगैर कोई भी बड़ी महाशक्ति कल्पना नहीं कर सकती। भारत के साथ जुड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved