img-fluid

टके के भाव में बिकेंगे पाकिस्तान के फौजी, इजराइल ने दिखाई असीम मुनीर को औकात

November 07, 2025

डेस्क: जब बात शांति स्थापना (Peacekeeping) की हो तो सामान्य समझ ये है कि उसमें मानवीय भावना, सिद्धांत और मूल्य जुड़े होते हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तानी आर्मी के बारे में सामने आया कथित खुलासा कुछ और ही कह रहा है. इस बीच पाक पर सवाल उठ रहे हैं कि वो सैनिकों की तैनाती को ‘मुनाफे की डील’ बना रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार अस्मा शिराजी ने दावा किया है कि जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir) ने प्रस्तावित शांति सैनिकों (Soldiers) के हिस्से के रूप में गाजा में तैनाती के लिए इजराइल से प्रति सैनिक 10,000 डॉलर मांगें थे. इस खबर ने पाकिस्तान (Pakistan) की उस छवि को तहस-नहस कर दिया है, जिसे वह ‘मुस्लिमों के हितों का रक्षक’ बनकर वर्षों से बनाए रख रहा था.

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना में एक बहुराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल बनाने का प्रस्ताव रखा था. उस प्रस्ताव में यह कहा गया था कि इसमें अमेरिकी सैनिक नहीं होंगे, बल्कि अरब-अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को इसमें शामिल किया जाएगा. पाकिस्तान ने इस योजना में हिस्सा लेने की बात भी की थी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि यदि पाकिस्तान को गाजा में सैनिक भेजने का मौका मिले, तो यह गर्व की बात होगी. इस्लामाबाद ने लगभग 20,000 सैनिक भेजने की योजना बनाई थी. लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, वह इस मिशन की वास्तविक मंशा पर सवाल खड़े करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अगर पत्रकार अस्मा शिराजी के दावे सही हैं, तो यह संकेत है कि पाकिस्तान की सेना मुनाफे के लिए काम कर सकती है. पाकिस्तान ने पहले भी विदेशी तैनाती के माध्यम से अपने सैनिक विदेश भेजे हैं. लेकिन गाजा के लिए 10,000 डॉलर प्रति सैनिक की मांग ने इस पुरानी छवि को एक नए स्तर पर ले जाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस डील में अगर 20,000 सैनिक तैनात होते, तो कुल रकम 200 मिलियन डॉलर होती. वहीं इजराइल ने कथित तौर पर इस प्रस्ताव को ठुकरा कर सिर्फ 100 डॉलर प्रति सैनिक की पेशकश की. इन दावों के सामने आवे के बाद पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश होने की जगह ‘भाड़े का सैनिक बेचने वाला देश’ बनकर उभर रहा है.

Share:

  • बेटियों को देने जा रहा थी प्रॉपर्टी में हिस्सा, आगबबूला हुआ बेटा… धारवाड़ में मां का किया कत्ल

    Fri Nov 7 , 2025
    धारवाड़: कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ शहर (Dharwad City) से रिश्तों को शर्मसार (Shame to Relationships) कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद में बेटे ने ही अपनी की बेरहमी से हत्या कर दी. बाद में खुद बेटे ने ही पुलिस को घटना सूचना देकर अज्ञात लोगों पर मां की हत्या का आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved