img-fluid

शादी में रंगे हाथों पकड़ा गया था पलाश, क्या स्मृति के दोस्त ने खोला राज या फिर कुछ और है सच्चाई? जानें

January 24, 2026

नई दिल्ली. ‘मैं स्मृति (Smriti) की शादी के जश्न (23 नवंबर, 2025) में शामिल था। जब पलाश (Palash) एक दूसरी औरत (women) के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। भयानक सीन था, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने उसे पीटा। पलाश का पूरा का पूरा परिवार चोर है। मुझे लगा था कि वह शादी करके सांगली में बस जाएगा, लेकिन यह मेरे बात लिए उल्टी पड़ गई।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने किया है। विज्ञान ने हाल ही में पलाश मुछाल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। इस मामले को लेकर एक शिकायत पुलिस में दर्ज भी कराई थी।


  • विज्ञान माने ने किया पलाश मुछाल का पर्दाफाश
    इंटरव्यू में क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुछाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्मृति मंधाना से शादी वाले दिन पलाश एक दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पर पकड़ा गया। म्यूजिक कंपोजर पलाश ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट (धोखा) किया।

    मैं इस खबर को पढ़कर शॉक्ड हूं- विज्ञान माने
    वहीं जब विज्ञान माने से इस पूरे मामले और दावे पर बात की तो पहले वह चौंक गए। फिर बोले- ‘मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। मैंने  इस बारे में बात नहीं की है। और जहां तक दावा रहा शादी में मौजूद होने का, तो मैं उस शादी में था ही नहीं। मैं उस वक्त अपने काम के सिलसिले में दुबई गया हुआ था। इस खबर को पढ़कर मैं भी शॉक्ड हूं।’

    पलाश ने पैसों की धोखाधड़ी वाले आरोपों पर दी सफाई
    वहीं शुक्रवार को पलाश मुछाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की, जिसमें खुद पर लगे पैसों की धाेखाधड़ी के आरोपों पर सफाई दी। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘सांगली निवासी विज्ञान माने द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये आरोप मेरी छवि को खराब करने के इरादे से लगाए हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरे वकील श्रेयांश मिथारे, सभी कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और इस मामले को उचित कानूनी माध्यमों से ही निपटाया जाएगा।’

    क्या है पैसों की धोखाधड़ी का मामला?
    कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में विज्ञान माने ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। विज्ञान भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। पेशे से फिल्म फाइनेंसर विज्ञान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। लेकिन बाद में पलाश और स्मृति की शादी टूटी गई। इसके बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश ने विज्ञान माने को नजरअंदाज किया, उनका निवेश किया गया पैसा वापस नहीं लौटाया। ऐसा विज्ञान माने का आरोप है।

    क्यों टूटी थी पलाश और स्मृति की शादी?
    पिछले साल के आखिर में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुछाल के शादी का मामला खूब सुर्खियों में रहा। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 नवंबर को इनकी शादी होने वाली थी लेकिन शादी टल गई। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार माना गया। इस चैट में पलाश मुछाल पर चीटिंग के आरोप लगे। बताते चलें कि 23 नवंबर को मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। बाद में स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। लेकिन शादी नहीं हुई। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं, उनकी दोस्तों ने भी फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं।

    पलाश-स्मृति ने अलग होने पर शेयर की सोशल मीडिया पोस्ट
    शादी टूटने के बाद पलाश और स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट साझा कर जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही। इससे यह कंफर्म हो गया कि अब इस जोड़े की शादी नहीं होगी और ये अलग हो चुके हैं। स्मृति ने शादी टूटने के बाद अपने क्रिकेट करियर पर फोकस किया। पलाश मुछाल भी डायरेक्शन में वापस हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने श्रेयस तलपदे के साथ एक नई फिल्म की घोषणा भी की है।

    Share:

  • Iran Issues Stern Warning to Trump: Attack Will Be Considered Full-Scale War, Will Respond Forcefully

    Sat Jan 24 , 2026
    Washington/Tehran. Iran has issued a strong warning to US President Donald Trump, stating that any attack on Tehran will be considered a “full-scale war” against the country. Iran also said it would respond very forcefully in such a situation. This warning comes as Trump announced that a large fleet of US warships is being deployed […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved