
तेल अवीव। गाजा (Gaza) पट्टी में फलस्तीनियों (Palestinians) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के दर्जनों खाद्य ट्रकों (Food Trucks) को जबरन रोका और खाने का सामान लूट लिया। यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं रेड क्रॉस अस्पताल ने बताया कि इस्राइल समर्थित फाउंडेशन (Israel Backed Foundation) के केंद्र पर सहायता प्राप्त करने के दौरान भगदड़ में 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि 175 अन्य लोग घायल हुए। इस्राइल और अमेरिका समर्थित संगठन ने सहायता वितरण केंद्र स्थापित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved