
जबलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सोमवार से शंखनाद हो गया। दो चरणों में होने वाले पंच, सरपंच व जनपद सदस्य के निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज 13 दिसंबर से निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्रों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है, इसकों लेकर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए, नामांकन कक्ष तक सिर्फ उम्मीदवारों के पहुंचने की अनुमति दी गई है, शेष अन्य लोगों का उक्त क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved