इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : जिला प्रशासन ने कुर्क किया गुरु नानक पब्लिक स्कूल

इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा डायवर्शन शुल्क की वसूली इन दिनों तेजी से की जा रही है। बकायादारों को नोटिस जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने खंडवा रोड स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल (Guru Nanak Public School) पर कुर्की की कार्रवाई की है। इस विद्यालय पर 42 लाख रुपए का डायवर्शन शुल्क (diversion fee) बकाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पिछले दिनों कुर्की नोटिस जारी कर हिदायत दी थी कि जल्द से जल्द शुल्क जमा करें। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिस पर कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन (district administration) के रिकॉर्ड मुताबिक नायता मुंडला स्थित ग्राफिक्स बिल्डकॉन (graphics buildcon) पर 46 लाख रुपए बकाया हैं। प्रशासन के रिकॉर्ड में खाता ग्राफिक्स बिल्डकॉन (graphics buildcon) के नाम है, लेकिन कॉलोनी वल्र्ड फ्लेवर (world flavor) के नाम से काटी गई है। इसी तरह मुंडला नायता (mundla nayata) में ही माता गुजरी कालेज (Mata Gujri College) पर भी ढाई लाख रुपए का डायवर्शन शुल्क का बकाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया शुल्क जमा करने के आदेश दिए हैं।


एक लाख से ऊपर के सैकड़ों खातेदारों को नोटिस जारी
डायवर्शन शुल्क वसूली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र महू (rural area mhow), सांवेर (Sanwer), देपालपुर (Depalpur) एवं हातोद के एसडीएम (Hatod’s SDM), तहसीलदार (Tehsildar) सक्रिय हो गए हैं। एक लाख से ऊपर के सैकड़ों बकायादारों को नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में हवाला दिया गया है कि जल्द से जल्द बकाया शुल्क जमा करें, वरना उनके खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है।

कलेक्टर का कड़ा रुख… लापरवाही पर गिरेगी गाज
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने अपर कलेक्टर सहित सभी एसडीएम और तहसीलदारों (SDM and Tehsildars) को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में बकायादारों से तेजी से डायवर्शन शुल्क वसूल करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

Next Post

कंगना रणौत को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश- 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने पेश हों अभिनेत्री

Mon Dec 13 , 2021
डेस्क। अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा है। दरअसल अभिनेत्री ने सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘खालिस्तानी आतंकवादियों ने […]