img-fluid

महामारी के चलते सुधार कार्यक्रमों से भारत की मध्‍यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच

November 20, 2020

नई दिल्‍ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्‍स ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा लागू सुधार के एजेंडे से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है। एजेंसी ने कहा कि मध्यम अवधि में वृद्धि दर के लिए निवेश को बढ़ावा देने व उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए सुधारों की जरूरत होगी। हालांकि, फिच ने कहा कि यह आकलन करने में वक्‍त लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

रेटिंग्‍स एजेंसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते सरकार के सुधार एजेंडे की वापसी से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है। ‘फिच रेटिंग्स का मानना है कि इसके बावजूद वृद्धि को घटाने के दबाव बने हुए हैं। इसका आकलन करने में वक्‍त लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।’

फिच रेटिंग्‍स ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मध्यम अवधि में वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि कंपनी के बही खातों को पहुंचा नुकसान वर्षों तक निवेश को प्रभावित कर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एटीपी फाइनल्स: सेमीफाइनल में पहुंचे दिग्गज नडाल

    Fri Nov 20 , 2020
    लंदन। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने साल के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नडाल ने अपने अंतिम लीग मैच में मौजूदा विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को मात दी। नडाल ने सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। यह मैच कुल दो घंटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved