img-fluid

MP में बर्ड फ्लू की दहशत, पॉजिटिव पाए गए बिल्लियों के सैंपल, इलाका सील

February 21, 2025

छिंदवाड़ा: बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी दस्तक दे दी है. राज्य के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में तीन बिल्लियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. बिल्लियों के सैंपल दो चिकन शॉप से कलेक्ट किए गए थे. यहां तीन बिल्लियों की मौत हो गई थी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मटन मार्केट की दुकानें सील कर दीं.

बिल्लियों के सैंपल को लैब में भेजा गया. लैब में H5N1 की पुष्टि होने पर छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने एक किलोमीटर के इलाके को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है. इलाके के सभी चिकन सेंटर अगले आदेश तक बंद रखने के लिए भी कहा गया है. जिले में बर्ड फ्लू को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.


बताया जा रहा है कि बिल्लियों की मौत के बाद उनके सैंपल पशु चिकित्सा विभाग ने कलेक्ट कर भोपाल भेजा था. जब सैंपल पॉजिटिव पाए गए तो उस इलाके को लेकर प्रतिबंध घोषित किया गया जहां बिल्लियों की मौत हुई थी. जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा से सैंपल लिए गए थे जिनमें तीन बिल्लियां पॉजिटिव पाई गई हैं. इलाके को संक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

बर्ड फ्लू के फिलाहल दुनिया में कई स्ट्रेन मौजूद हैं. इनमें H5N1, H7N9, H5N6 और H5N8 शामिल है. सबसे पहली बार यह बीमारी चीन में 1997 में सामने आई थी. इसे एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है.यह श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है जो पक्षियों से इंसानों में भी संक्रमित हो सकता है इसलिए जब छिंदवाड़ा में टीम सैंपल कलेक्ट करने आई तो उसने पीपीई किट पहन रखा था. भारत में सबसे पहला मामला 2006 में सामने आया. पहला केस महाराष्ट्र के पोल्ट्री फार्म में कन्फर्म हुआ था. अब तक इस बर्ड ब्लू के प्रकोप के कारण कई पक्षियों को मारा गया है. ताकि उनका संक्रमण आगे ना फैले.

Share:

  • 24 फरवरी से तीन दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार (Delhi’s newly formed BJP Government) ने 24 फरवरी से (From February 24) तीन दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है (Has called three-day Special Assembly Session) । इस सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे, जबकि पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट भी पेश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved