
मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं (best actors of bollywood) में शुमार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत (Indian cricket team victory) की यात्रा और अपने करियर की यात्रा में कई समानताएं (Seeing many parallels in his career journey) देखते हैं। दोनों की ही यात्रा कुछ इस तरह शुरू हुई जिनके सपनों पर ज्यादा लोगों ने भरोसा नहीं किया लेकिन वे चैम्पियन बनकर निकले। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जल्दी ही फिल्म 83 (movie 83) में नजर आएंगे और इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जारी है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने खुलकर बात की।
कपिल देव (Kapil Dev) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीतने (Indian cricket team’s 1983 World Cup win) की यात्रा पर बनी फिल्म ’83’ में अभिनेता नजर आने वाले हैं। उस विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडिज को फाइनल में हराकर पहला विश्व कप जीता था। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इस फिल्म में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम के प्रबंधक पीआर मान सिंह के किरदार में हैं। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि बिहार के बेलसंड गांव में उनके अभिनेता बनने के सपने पर कोई विश्वास नहीं करता था लेकिन क्रिकेट टीम की तरह ही उन्होंने अपना सपना साकार किया। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, “मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की ‘तुमसे न हो पाएगा’ वाली लाइन याद है। क्रिकेट टीम और मेरी एक ही तरह की यात्रा रही है। 83 की जो कहानी है और मेरी जो यात्रा है, वह यही है कि दुनिया में अजूबा हो सकता है।मैं जहां से आता हूं, वहां जब मैं मेरे गांव में लोगों को कहा करता था कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूं तो वे न केवल हंसते थे बल्कि इस शक में पड़ जाते थे कि मैं पागल हो गया हूं।” बता दें कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) मौजूदा समय के व्यस्त कलाकारों में से एक हैं लेकिन उन्होंने करीब एक दशक तक संघर्ष किया और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की 2012 में आई फिल्म से उन्हें पहचान मिली और वह ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘गुड़गांव’, ‘मसान’ , ‘स्त्री’ और सीरीज ‘मिर्जापुर’ में बेहतरीन अभिनेता साबित हुए। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है।