img-fluid

अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी में परेश रावल को नहीं लगा दम, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म

October 25, 2025

डेस्क। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) का हिस्सा बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा (Rejects) दिया। रोल ने उन्हें उतना उत्साहित नहीं किया जितनी स्क्रिप्ट (Script) ने।

परेश रावल ने बताया कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी उन्हें बेहद पसंद आई, लेकिन उनका रोल उनके मुताबिक नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेकर्स ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन जो रोल ऑफर हुआ, उसमें मजा नहीं आया। स्क्रिप्ट बहुत शानदार थी, मगर अगर किरदार से खुद को जोड़ न पाएं तो काम करने का आनंद नहीं आता।’


‘दृश्यम 3’ में एक बार फिर अजय देवगन और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण कुमार मंगत के बैनर तले हो रहा है। यह 2015 की सुपरहिट ‘दृश्यम’ और 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ की अगली कड़ी है।

गौरतलब है कि अजय देवगन की ‘दृश्यम’ 2013 की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे। दिलचस्प बात यह है कि ‘दृश्यम 3’ का मलयालम संस्करण भी एक साथ बनाया जा रहा है। मोहनलाल इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं हिंदी टीम की तैयारियां भी जोरों पर हैं।

हाल ही में ‘दृश्यम 3’ के टीजर रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी रीमेक के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित कर दी, जबकि मलयालम टीम – निर्देशक जीथू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर – इससे नाराज हो गए। बताया जाता है कि दोनों टीमों के बीच एक समझौता है कि हिंदी टीम किसी भी घोषणा से पहले मूल मेकर्स की अनुमति लेगी। इस कारण फिल्म के टीज़र को फिलहाल टाल दिया गया है।

Share:

  • If Europe is exempt, why is India targeted? Minister Piyush Goyal speaks on oil trade.

    Sat Oct 25 , 2025
    New Delhi. India’s Commerce Minister Piyush Goyal questioned why Western countries are only targeting India, while European countries themselves are demanding discounts on Russian oil from the US. He said, “Germany is demanding discounts, Britain has already received discounts, so why is India being targeted?” Goyal made this remark at the Berlin Global Dialogue in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved