img-fluid

संसद में अगले हफ्ते होगी ‘चुनाव सुधार’ पर बहस, SIR पर विपक्ष के हंगामे के बाद केंद्र सरकार भी राजी

December 02, 2025

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) के बीच विपक्ष बार-बार एसआईआर (SIR) के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है. 2 दिन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद अब SIR को लेकर केंद्र सरकार बहस के लिए तैयार हो गई है.

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार एसआईआर के मुद्दे पर बहस के लिए बुधवार, 10 दिसंबर का दिन निर्धारित किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 150 साल पुराने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पर बहस की डिमांड की थी. मंगलवार को संसद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हुआ, जिस पर विपक्ष ने भी केंद्र सरकार पर पलटवार किया.


हालांकि विपक्ष इस बात पर अड़ रहा कि वंदे मातरम पर बहस से पहले सरकार को एसआईआर मुद्दे पर बहस करनी चाहिए. हालांकि विपक्ष इस बात पर अड़ रहा कि वंदे मातरम पर बहस से पहले सरकार को एसआईआर मुद्दे पर बहस करनी चाहिए. गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के चल रहे विरोध के बीच, नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह केवल एसआईआर ही नहीं, बल्कि व्यापक अर्थों में चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है.

Share:

  • संचार साथी ऐप भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला है - कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (Congress MP KC Venugopal) ने कहा कि संचार साथी ऐप (Sanchar Saathi App) भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर (On the constitutional rights of Indian Citizens) हमला है (Is an Attack) । भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट की असलियत जांचने के लिए फोन में संचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved