
भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है और निकाय चुनाव में तीन चरणों में संपन्न होगा। इन चुनावों विजय का संकल्प लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी 26 और 27 जून को घर-घर संपर्क करेंगे और विजय का आशीर्वाद मांगेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता एवं स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी ने कही।
सर्वसम्मति बनाना पार्टी का प्रयास
सबनानी ने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान सर्वसम्मति बनाना पार्टी का प्रयास रहा है, जिसमें अच्छी कामयाबी भी मिली है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पार्टी प्रदेश की सभी 57 जिला पंचायतों में अध्यक्ष के लिए एक नाम तय करने में सफल रही। पार्टी के इन्हीं प्रयासों के चलते निकाय चुनाव में 2200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved