
लंदन। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ( CEO Adar Poonawalla) लंदन(London) पहुंच गए हैं. उन्हें कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार (Central Government) ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. लेकिन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भारत(India) से बाहर जाने का फैसला लिया और वो लंदन (London) में हैं. लंदन(London) में उन्होंने बयान दिया कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसमें वैक्सीन(Vaccine) की मांग की जा रही थी. ऐसे में वो लंबे समय तक लंदन (London) में ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें भारत (India) में रहना सुरक्षित नहीं लग रहा.
अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की डिमांड बहुत ज्यादा है. देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में उनपर पॉवरफुल लोग दबाव बना रहे हैं कि उन्हे कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड सप्लाई की जाए, जो कि मुमकिन नहीं है. उनके लंदन जाने के पीछे इन्हीं धमकियों को जिम्मेदार माना जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved