img-fluid

अफगनान शरणार्थियों को पाकिस्तान से निष्कासन की नीति पर भड़के पश्तून नेता मंजूर पश्तीन

October 31, 2025

नई दिल्ली. पश्तून तहफ़्फ़ुज़ मूवमेंट (PTM) के नेता (leader) मंज़ूर पश्तीन (Manzoor Pashteen) ने पाकिस्तान (Pakistan) सरकार पर अफ़ग़ान शरणार्थियों के जबरन निष्कासन को लेकर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अफ़ग़ान परिवारों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है, जबकि टॉरखम बॉर्डर भी बंद कर दिया गया है.

पश्तीन ने कहा कि पाकिस्तान की इस नीति से बेघर हुए अफ़ग़ान नागरिक भयानक परिस्थितियों में जीने को मजबूर हैं. “पाकिस्तान अपनी नाकामियों का बदला निर्दोष अफ़ग़ान बच्चों से ले रहा है,” उन्होंने कहा. पश्तीन ने बताया कि हजारों अफ़ग़ान शरणार्थियों को बिना किसी विकल्प के पाकिस्तान से निकाला जा रहा है.


कई परिवारों के पास न तो खाने का साधन है और न ही लौटने के लिए सुरक्षित रास्ता. उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है.

टॉरखम बॉर्डर बंद होने से संकट गहराया
टॉरखम सीमा बंद होने के कारण सैकड़ों परिवार सीमा पार फंसे हुए हैं. पश्तीन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की नीति ने शरणार्थियों को “सीमाओं के बीच भटकते इंसान” बना दिया है. यह सिर्फ अफ़ग़ानों की नहीं, बल्कि इंसानियत की भी हार है.

निर्दोष पश्तूनों को निशाना बनाए जाने का आरोप
पश्तीन ने क़बायली इलाकों खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा में निर्दोष पश्तूनों पर हो रही कार्रवाइयों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पश्तून समुदाय पहले आतंकवाद के नाम पर सताया गया, अब उन्हें “राजनीतिक बहाने” से निशाना बनाया जा रहा है.

मानवाधिकार समूहों से हस्तक्षेप की मांग
मंज़ूर पश्तीन ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और पाकिस्तान पर दबाव बनाएं ताकि अफ़ग़ान परिवारों को सुरक्षित शरण और न्याय मिल सके.

Share:

  • पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दादी, आपने हमें सिखाया..

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री ( former PM) इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) की पुण्यतिथि (death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी निडर और अडिग थीं और उन्होंने हमें सिखाया कि भारत के आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved