
इंदौर। आज सुबह एक स्कूली बस से ओवरटेक करने के चक्कर में उपनगरीय बस भिड़ गई। गनीमत रही कि स्कूली बस में छात्र-छात्राएं नहीं थे। उपनगरीय बस भी खाली थी, उसमें भी सवारियां नहीं थीं।
घटना रसोमा चौराहे पर हुई। दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस स्टूडेंट को लेने के लिए जा रही थी, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में इंदौर-देवास बस के चालक ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। घटना के बाद उपनगरीय बस का चालक बस मौके पर छोडक़र भाग गया। इस घटना में किसी को चोटें नहीं आईं। उपनगरीय बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे पहले भी उपनगगरीय बस वाले जल्दी और सवारी बैठाने के चक्कर में वाहन तेज गति से चलाते हुए कई हादसे कर चुके हैं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved