इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कलेक्टर से मिलने 20 किमी. पैदल चले मौरोद ज्ञानोदय स्कूल के कई बच्चे बेहोश

इंदौर। मौरोद ज्ञानोदय स्कूल (Maurod Gyanodaya School) के छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के ख़िलाफ़ मंगलवार सुबह मैदान में उतरकर प्रदर्शन किया। छात्र पैदल खंडवा रोड से कलेक्टर कार्यालय (Khandwa Road to Collector Office) पहुंचे। जहां प्रदर्शन के दौरान कई बच्चे बोहोश हो गए। स्कूल के ये बच्चे वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कल स्कूल के छात्रावास का एक छात्र विपिन स्कूल की तीसरी मंज़िल से गिरकर घायल भी हुआ था। उसे प्राथमिक उपचार देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की।

छात्रों का कहना है कि स्कूल में जमकर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। उन्हे खाने के लिए ठीक से भोजन तक नहीं दिया जाता है। साथ ही स्कूल की पढ़ने वालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार की तरफ से जो फंड दिया जाता है उसका भी इस्तेामल ठीक से नही किया जाता है।


छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन की जानकारी मिलने पर अपर कलेक्टर राजेश राठौर छात्रों के पास पहुंच गए हैं छात्र अपनी मांगे मनवाने के लिए अड़े रहे करीब 20 किमी के पैदल सफर के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे। इस कठिन रास्ते को पार करने के कारण कई बच्चे कलेक्टोरेट के बाहर बेहोश हो गए।

Share:

Next Post

कनाड़ा में पिज्जा डिलीवरी के दौरान भारतीय छात्र की हत्‍या, नाथ को अधमरा छोड़ भागे हमलावर

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । कनाडा (Canada) में खाना (Eat) पहुंचाने वाली कंपनी (company) के कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले 24 वर्षीय भारतीय छात्र Student की हिंसक (violent) हमले के कुछ दिन बाद मौत हो गई। हमलावर (Attacker) भारतीय छात्र से कार छीनने (snatch) की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, […]