img-fluid

अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन को मिस करने वाले यात्री बोले, “स्वामी नारायण भगवान ने बचा लिया..”

June 13, 2025

नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad) में क्रैश हुए विमान (Plane Crash) में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में जारी है। अब इस घटना से जुड़ी की जानकारियां और लोगों की कहानियां सामने आ रही हैं। कई लोग ट्रैफिक (Traffic) में फंसने की वजह से अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए, तो कई लोग किसी और वजह से इस यात्रा पर नहीं गए.. एक समय पर तो उन्हें इसका दुख था कि यह अपनी फ्लाइट को समय रहते पकड़ नहीं पाए, लेकिन बाद में जब फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनी तो मन ही मन भगवान को शुक्रिया भी कहा कि उनकी जान बचा ली।

ऐसी ही एक कहानी गुजरात के ही सावजी भाई टिंबाडिया की है, जो इस फ्लाइट से लंदन जाने वाले थे। मीडिया से बात करते हुए सावजी ने बताया कि मैं अकेला ही इस फ्लाइट में यात्रा करने वाला था, टिकट भी बुक हो चुका था मेरे टिकट का नंबर ए1 था। तभी मेरे अंदर से आवाज आई कि मुझे आज नहीं जाना चाहिए। मुझे लगा कि आज का दिन ठीक नहीं है। इसके बाद मैंने अपनी टिकट को कैंसिल करा दिया और सोमवार को अपना नया टिकट बुक करा लिया।


सावजी से जब प्लेन की हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त मुझे पता नहीं है कि वहां पर क्या हुआ लेकिन मैंने इतना सुना है कि प्लेन क्रैश हो गया है। सावजी से जब पूछा गया कि आप बहुत भाग्यशाली रहे कि आप उस विमान में नहीं गए.. इसका जवाब देते हुए सावजी ने कहा कि मैं स्वामी नारायण भगवान का भक्त हूं.. मैं रोज ही उनकी पूजा करता हूं.. और उनके मंदिर जा रहा था । उन्होंने ही मुझे बचाया है।

इससे पहले अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अभी तक 200 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई और नेता भी वहां पहुंचे हैं। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मृत्यु हो गई है। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।

Share:

  • ईरान के सीने पर वार, इजराइल ने नष्ट किया सबसे खतरनाक परमाणु ठिकाना

    Fri Jun 13 , 2025
    डेस्क: ईरान (Iran) और इजराइल (Israel) के बीच जारी तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को इजराइल ने ईरान की कई परमाणु (Nuclear) और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इनमें सबसे बड़ा झटका ईरान के नतांज एनरिचमेंट फैसिलिटी को लगा है, जिसे अब पूरी तरह तबाह बताया जा रहा है. ईरान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved