
नई दिल्ली । पटना (Patna) में सोमवार की देर एक लड़की (Girl) का अपहरण (kidnap) कर उनके साथ रेप का प्रयास किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फायरिंग (Firing) कर किसी तरह लड़की की अस्मत बचाई है। दरअसल गर्दनीबाग थाना क्षेत्र (Gardnibagh police station area) के अनीसाबाद माणिकचंद तालाब परिसर में सोमवार देर रात एक लड़की के अपहरण और अस्मत लूटने की कोशिश विफल कर दी गई। बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों को बदमाशों की इन करतूतों का पता चला तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर बदमाश लड़की को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस लड़की क़ो सुरक्षित अपने साथ ले गई हैl घटना रात करीब 12 बजे की है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस वारदात की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लड़की सप्तमी को मेला घूमने निकली थी। स्थानीय लोगों ने फायरिंग की तो बदमाश युवती को छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, माणिकचंद तालाब के पास पांच से छह बाइक पर सवार करीब 10-12 बदमाशों ने एक लड़की को अगवा कर गलत इरादे से तालाब परिसर के अंदर लेकर जाने लगे। तालाब परिसर में अचानक बाइकों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अपने घरों से देखा कि एक युवती के साथ कुछ लोग गलत करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद रामजी राय और अन्य लोगों ने शोर मचाया और फिर लाइसेंसी राइफल से दो राउंड फायरिंग की। गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद बदमाश बाउंड्री फांदकर भाग गए। थानेदार ने कहा कि इस मामले में मंगलवार को लड़की से बयान लिया जाएगा। वहीं मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से चार बाइक जब्त किया गया है। वहीं लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved