img-fluid

तपोवन की दूसरी Tunnel में भी फंसे हैं लोग, ITBP जुटी मलवा साफ करने में

February 08, 2021


देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में ग्लेशियर टूटने से तपोवन (Tapovan) में स्थित NTPC प्रोजेक्ट के टनल में फंसे सभी 16 लोगों को आईटीबीपी और SDRF के जवानों ने मिलकर बाहर निकाल लिया है. अब एक दूसरी टनल में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दूसरी टनल बड़ी है. इसमें कितने लोग हैं, इसकी जानकारी अब तक पता नहीं चल सकी है. अब तक 15 लोगों को ही बचाया जा सका है.

उल्‍लेखनीय है कि रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद पानी का तेज बहाव नीचे की ओर आया. इसका पानी सबसे पहले तपोवन स्थित NTPC के पावर प्रोजेक्ट में ही आया. अचानक हुए इस हादसे की वजह से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. बताया जा रहा है कि NTPC के इस प्रोजेक्ट में लगभग 120 लोग काम कर रहे थे. इसके अलावा कई और लोग भी यहां काम कर रहे थे. इनमें से 16 फंस गए थे. इन्हें यहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है.



इस हादस में अबतक 14 लोगों की मौत हुई है. इनके शव बरामद कर लिए गए हैं. आशंका है कि पानी के तेज बहाव में 100 लोग बह गए हैं. रेस्क्यू टीम अब इनकी तलाश कर रही है. जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सुरंग के मुहाने पर मलबे का कचरा आ जाने की वजह से अंदर पानी नहीं जा सका. इस वजह से अंदर फंसे लोगों को नुकसान नहीं हुआ. इन लोगों के पास मोबाइल था. इस मोबाइल से इन लोगों ने अपने फंसे होने की जानकारी कंपनी और अपने घरवालों को दी. इसके बाद इनकी जानकारी NDRF और प्रशासन को दी गई फिर इन्हें वहां से निकाला गया.

NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरें को देखकर लगता है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल है. पूरी सरंग मलबे से भरी हुई है. ITBP के जवान बेहद सावधानी से सुरंग में गए और वहां फंसे लोगों को निकाला. बता दें कि ग्लेशियर टूटने की घटना सुबह 10 से 11 बजे की है. ITBP की टीम अब मलबा हटा रही है और वहां पर तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि कुछ और सुरंग में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं.

Share:

  • वायुसेना ने Uttarakhand में तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन, फंसे लोगों को बचाने ली जा रही Helicopters की मदद

    Mon Feb 8 , 2021
    नई दिल्ली । उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही के बीच वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। हेलीकॉप्टरों को प्रभावित इलाकों में रेकी के लिए लगाया गया है जो जरूरत के मुताबिक मुसीबत में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड आपदा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved