img-fluid

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के पेरेंट्स की पोस्ट पर भड़के लोग, जानिए वजह

September 06, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को सोशल मीडिया पर जमकर हेट मिल रही है। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी शो में तान्या के को-कंटेस्टेंट भी उन्हें खास पसंद नहीं कर रहे हैं और घमंडी होने के लिए आए दिन उन्हें रोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में तान्या मित्तल के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उनकी बेटी को ट्रोल नहीं करने की अपील की। लेकिन इस पोस्ट पर भी लोग नाराजगी जाहिर करते और तान्या के माता-पिता को रोस्ट करते दिखाई पड़े।



पोस्ट पर लोग बोले- कोई तो वजह रही होगी..
तान्या मित्तल के माता-पिता द्वारा जारी किए गए बयान पर एक शख्स ने लिखा, “ओह प्लीज, कोई तो वजह होगी कि आप एक परिवार के तौर पर खुद को इतना निगेटिवली टारगेटेड फील कर रहे हैं। इसकी वजह उसकी (तान्या की) हरकतें, उसका व्यवहार और बातचीत करने का तरीका है। आप ऐसे पोस्ट से लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। मैंने उसके इंटरव्यू देखे हैं, उसके एक्स इंटरव्यू देखे हैं, उसने दिखाया है कि वह किस तरह की इंसान है। वो सिर्फ मूड ठीक नहीं होने के चलते ही लोगों को नौकरी से निकाल देती थी।”

‘जो नफरत मिल रही है, वो उसकी हकदार है’

शख्स ने लिखा, “उसे जो नफरत मिल रही है, वह उसकी हकदार है, महादेव उसे वो लौटाना चाहते हैं जिसकी वह असल में हकदार है।” वहीं दूसरे ने तान्या के माता-पिता की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में लिखा, “यह निगेटिविटी उसने खुद कमाई है सर।” एक शख्स ने लिखा, “आपको यह सब करने की बजाए अपनी बेटी को समझाना चाहिए था जिसके लिए आप काफी देर कर चुके हैं।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बॉस तान्या मित्तल, आपके कितने बॉडीगार्ड थे।” इसी तरह ढेरों लोगों ने तान्या के पेरेंट्स को रोस्ट किया है।

तान्या के माता-पिता ने पोस्ट में क्या लिखा

बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस में आए दिन अपनी लग्जरी लाइफ और अपनी उपलब्धियों की दिखावेबाजी करती रहती हैं। यही वजह है कि उन्हें अधिकतर घरवाले या तो पसंद नहीं करते, या उन्हें निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। लगातार हो रही तान्या की ट्रोलिंग के बाद उनके घरवालों ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब उसका बार-बार अपमान होता है, उसे निशाना बनाया जाता है, उसके बारे में गलत बातें बोली जाती हैं तो हमें बहुत दुख पहुंचता है।” तान्या के माता-पिता ने लोगों से उनकी बेटी को ट्रोल नहीं करने की अपील की थी।

Share:

  • MP : 1.5 लाख शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सरकारी खजाने पर पड़ेगा 117 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ

    Sat Sep 6 , 2025
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP)  में सरकारी स्कूलों (Government Schools) के लगभग 1.5 लाख शिक्षकों (1.5 lakh teachers) को ‘चौथे वेतनमान’ ( fourth pay scale) का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में यह ऐलान किया. राज्य सरकार को इसके लिए सालाना 117 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ेगी.मुख्यमंत्री शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved