
इंदौर (Indore)। पितरेश्वर हनुमान मंदिर (Pitreshwar Hanuman Temple) की तीसरी वर्षगांठ पर कल दोपहर से लेकर देर रात तक भक्त दर्शनों के लिए आते रहे। शहर में पहली बार बनाए गए मिठाई महल को देखकर लोग आश्चर्यचकित भी हुए। रात को हुई महाआरती में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेंश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पितरेश्वर धाम न्यास के महेश दलोदरा सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पिछले 3 दिनों से मिठाई महल को सजाने की तैयारी चल रही थी। 51 क्विंटल मिठाई से सजे बंगले में हनुमानजी की मूर्ति के अद्भूत दर्शन हुए, जिसके लिए शहर के लोग उमड़ पड़े।इस दौरान फाग उत्सव का आयोजन भी किया गया और आतिशबाजी भी की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved