img-fluid

गाजियाबाद में KFC रेस्टोरेंट में घुसे ‘हिंदू रक्षा दल’ के लोग, गिरा दिया शटर, लगाए नारे…

July 18, 2025

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश  (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ‘हिंदू रक्षा दल’ (‘Hindu Raksha Dal’) नामक संगठन के लोगों ने सावन माह में नॉनवेज रेस्टोरेंट (Non Veg Restaurants) को बंद करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान संगठन के लोग KFC रेस्टोरेंट में घुस गए और झंडे लहराते हुए नारेबाजी की. KFC के अलावा भीड़ ने Nazeer Foods रेस्टोरेंट में भी विरोध-प्रदर्शन किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के वसुंधरा का है, जहां बीते दिन ‘हिंदू रक्षा दल’ ने सावन में नॉनवेज रेस्टोरेंट बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता हाथ में भगवा झंडे लेकर और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए KFC रेस्टोरेंट में घुस गए. वहां उन्होंने मीट बिक्री पर आपत्ति जताई. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि कांवड़ मार्ग के करीब में आने वाले सभी जगहों के मांसाहारी रेस्टोरेंट्स को सावन माह के दौरान बंद किया जाए.


संगठन का कहना है कि सावन में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं, ऐसे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. विरोध दर्ज कराने के लिए ‘हिंदू रक्षा दल’ के कार्यकर्ताओं ने KFC रेस्टोरेंट का शटर जबरन बंद करा दिया. साथ में चेतावनी भी दी कि यदि सावन के दौरान मांस बिक्री बंद नहीं की गई, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को ये कहते हुए भी देखा जा सकता है कि ये हिंदुस्तान है, यहां जो हिंदू चाहेंगे वही होगा. इस दौरान रेस्टोरेंट के ऑर्डर-पिकअप काउंटर पर मौजूद एक महिलाकर्मी उन्हें समझाते हुए नजर आती है. हालांकि, प्रदर्शनकारी उसकी बात को अनसुना कर देते हैं और चेतावनी देते हैं कि आगे और तगड़ा प्रोटेस्ट होगा, नहीं तो शॉप बंद कर दो.

Share:

  • दुश्‍मनों को धूल चटाएगा भारत का आकाश प्राइम एयर डिफेंस, 4500 मीटर की ऊंचाई पर टारगेट किया तबाह

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाने के बाद अब भारत (India) ने हाल ही में अपने स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम (Akash Missile System) के अपग्रेडेड एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) का सफल परीक्षण कर दुश्मनों को खबरदार कर दिया है। इसे आकाश प्राइम का नाम दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved