img-fluid

पैदाइशी भाग्यशाली होते हैं ये राशियों के जातक, जानिए

October 20, 2021

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशियों का विशेष महत्त्व होता है। मनुष्य की राशि ही उसका वर्तमान और भविष्य तय करती है। यहां तक कि ज्योतिष (Astrology) में यह तक बताया गया है कि कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिनकी किस्मत में अपार धन होता हैं, कुलमिलाकर पैदाइशी भाग्यशाली होते हैं और कुछ तो जन्मजात ही अमीर होते हैं। और पूरी जिंदगी उनके पास अपार धन-दौलत रहती है।



मेष : मेष राशि के लोग जन्मजात होते हैं अमीर- मेष राशि के लोगों को लेकर ज्योतिष में बताया गया है कि इसके जातक पैदाइशी अमीर होते हैं। इस राशि के लोग खुद पर भरोसा करने वाले और मेहनती होते हैं. पैसे के मामले में मां लक्ष्‍मी इन पर मेहरबान होती हैं और ये अपनी मेहनत से भी खूब पैसा कमाते हैं।

वृश्चिक: इस राशि के जातक चतुर होते हैं. इन्‍हें लोगों से अपना काम निकलवाना आता है। ज्योतिषशास्त्र की मानें तो, इस राशि के जातकों को अपने करियर में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने का हुनर बखूबी आता है। यहां तक कि ये लोग पैसे के मामले में लकी होते हैं और पूरी जिंदगी आराम से गुजारते हैं।

मकर: मकर राशि के जातकों को जल्‍दी सफलता मिल जाती है. इसके लिए इन्‍हें बहुत ज्‍यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है। साथ ही ये लोग दिल की बजाय दिमाग से ज्यादा काम लेते हैं, लिहाजा उनके फैसले उन्‍हें आमतौर पर फायदा ही कराते हैं।

कुंभ: कुंभ राशि के लोग बहुत बुद्धिमान और चतुर होते हैं. ये लोग दिमाग से फैसले लेते हैं और इमोशनल नहीं होते बिजनेस में तो बहुत तरक्‍की करते हैं। इन लोगों के पास भी हमेशा खूब धन-संपत्ति होती है।

Share:

  • 30 फीट चौड़े पुल को बनाने के लिए निगम ने 5 माह का टारगेट दिया

    Wed Oct 20 , 2021
    इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा तमाम मशक्कत के बाद आखिर भानगढ़ पुल (Bhangarh Bridge) का काम शुरू कर दिया। पिछले दो दिनों में जर्जर हो रहे पुल को पूरी तरह ढहा दिया गया है और अब दो से तीन दिनों तक मलबा हटाने का काम तेजी से चलेगा। साइड क्लीयर (Side Clear) होते ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved