
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के एक गांव में कुछ अनोखे, अनजान पत्थर मिलने के बाद हजारों की तादाद में लोग हीरे (Diamonds) की खातिर अपनी किस्मत आजमा रहे है। दरअसल मामला KwaHlathi का है जहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग खुदाई करने में जुटे हैं। ये सब तब शुरू हुआ जब एक गरड़िये ने इस जगह के बारे में लोगों को बताया।
खबरों के मुताबिक मेंडो सबेलो नाम के शख्स ने इस खोज को जीवन बदलने वाला बताया। उनका कहना है कि अब उन्हें छोटे-छोटे काम नहीं करने पड़ेंगे और उनका जीवन बदल जाएगा। उनकी तरह ऐसे कई लोग हैं जो यहां हीरे (Diamonds) मिलने की उम्मीद में खुदाई कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved