img-fluid

इस राज्य की जनता को मिला दिवाली गिफ्ट, CM ने किया बिजली दरों में कटौती का ऐलान

November 01, 2021

चंडीगढ़: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम के बीच पंजाब में दीवाली से पहले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब कैबिनेट ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया है जो कि आज से लागू हो गया है.

राज्य पर 3 हजार करोड़ का बोझ
राज्य में विधान सभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिये गये इस फैसले से राजकोष पर प्रतिवर्ष 3,316 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की. सीएम चन्नी ने कहा, ‘हम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कमी कर रहे हैं.’


जानकारी के मुताबिक अभी 100 वाट तक के लिए बिजली के रेट 1.19 रुपये प्रति यूनिट हैं. लेकिन नए रेट के मुताबिक 100 से 300 यूनिट तक 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज होगा, जो पहले 7 रुपये प्रति यूनिट था. इसके अलावा 300 यूनिट से ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज होगा.

सीएम ने बताया दिवाली गिफ्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए यह दिवाली का एक बड़ा गिफ्ट है. उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा और उनकी सरकार की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार, पंजाब के लोग सस्ती बिजली चाहते थे. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी वहां लगातार राजधानी की तर्ज पर फ्री बिजली देने का वादा कर रही है.

पंजाब में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य का दौरा कर चुके हैं. जून में केजरीवाल ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी. इस ऐलान के बाद नवनियुक्त सीएम चन्नी पर राज्य की जनता का भरोसा जीतने के लिए बिजली सस्ती करने का दबाव था.

Share:

  • डेंगू के अधिक मामलों वाले राज्यों में विशेषज्ञों की टीम भेजेगा केंद्र

    Mon Nov 1 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य सचिव (Health secretary) को रोग नियंत्रण और प्रबंधन के लिए उच्च सक्रिय मामले वाले राज्यों (States with high number of dengue cases) में विशेषज्ञों की एक टीम (Experts […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved