img-fluid

बेहोश हुई राखी सावंत को लोगो ने जमकर किया ट्रोल, बोले- इस एक्ट के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए

February 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन (drama queen of bollywood) कही जाने वाली राखी सावंत हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बेहोश हो गईं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राखी सावंत के पति आदिल खान (adil khan) को जहां हाल ही में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं राखी सावंत एक के बाद एक लगातार मीडिया के सामने इंटरव्यूज देती रही हैं।

इंटरव्यू के दौरान चक्कर खाकर गिरीं
इसी तरह के एक इंटरव्यू में जब राखी सावंत मीडिया से बात कर रही थीं तब वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं। लोगों ने राखी सावंत के चेहरे पर पानी डाला और उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की, हालांकि राखी को होश नहीं आया। इसके बाद उन्हें गाड़ी में बिठा दिया गया और वह वहां से चली गईं।


होश में नहीं है, लेकिन फोन नहीं छोड़ा
इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद राखी सावंत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का दावा है कि राखी सावंत फिर एक बार ड्रामा करती नजर आई हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- चक्कर खाकर गिर पड़ी लेकिन फोन अभी भी उसके हाथ में है। दूसरे ने लिखा- होश में नहीं हैं लेकिन फोन नहीं छूट रहा है हाथ से।

लोगों ने जमकर उड़ाया राखी का मजाक
एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया- ऑस्कर मिलना चाहिए इस परफॉर्मेंस के लिए तो। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- राखी सावंत की जिंदगी का एक और हाई वोल्टेज ड्रामा से भरा दिन। एक यूजर ने लिखा- मेरी तो हंसी निकल गई है इस वीडियो को देखकर। वो फोन को कसकर पकड़े रखने में कामयाब रही है।

Share:

  • L'Oreal के खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज, घातक रसायन इस्तेमाल करने का आरोप

    Wed Feb 8 , 2023
    शिकागो (Chicago)। फ्रांस की कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल (French cosmetic company L’Oreal) के खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज (57 cases filed) किए गए हैं। शिकागो की संघीय अदालत (chicago federal court) में दावा किया गया लॉरियल और अन्य कॉस्मेटिक कंपनियां बालों को सीधा करने व उन्हें मुलायम बनाने के लिए कई घातक केमिकल का इस्तेमाल (use of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved