img-fluid

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

May 03, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में हल्की तेजी और विधानसभा चुनाव (Assembly elections) खत्म होने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 18वें दिन तेल की कीमतें स्थिर रखी हैं। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। 

 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल क्रमश: 96.82 रुपये, 90.62 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.81 रुपये, 83.61 रुपये और 85.73 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। 

उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियों ने दो हफ्ते पहले 15 अप्रैल को पेट्रोल 16 पैसे, जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता किया था। हालांकि, सिंगापुर में इस सप्ताह कारोबार की शुरूआत ब्रेंट क्रूड 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 67.08 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.33 डॉलर की तेजी के साथ 63.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Share:

  • मेडिकल इंस्टीट्यूट में 24 कोरोना मरीजों की मौत, Oxygen की कमी बनी वजह

    Mon May 3 , 2021
    बेंगलुरु। कर्नाटक (karnataka) के चामराज जिले (Chamrajnagar District) में कोरोना के 24 मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया। ये दुखद घटनाक्रम चामराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Chamrajnagar institute of medical sciences) में सामने आया। ऑक्सीजन की कमी से मौत : जानकारी के मुताबिक यहां पर भर्ती इन 24 कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved