img-fluid

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 7.1 फीसदी गिरा

August 18, 2020

मुंबई। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत गिरकर 520.23 करोड़ रुपये रहा है। गत वर्ष की समान तिमाही 2019- 20 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 560.27 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जून में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 520.23 करोड़ रुपये रहा है, जो गत वर्ष की समान अवधि के 560.27 करोड़ रुपये की तुलना में 7.1 फीसदी कम है।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी की आय 43 फीसदी घटकर 4,951.9 करोड़ रुपये रह गई। 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से अप्रैल में देश का एलएनजी आयात कम रहा, क्योंकि इस दौरान प्रयोगकर्ता उद्योग अस्थायी रूप से बंद थे। कंपनी ने कहा कि अप्रैल में उसके 1.75 करोड़ टन सालाना के दाहेज एलएनजी आयात टर्मिनल से क्षमता का 60 फीसदी गैस ही भेजा जा सका। यह इससे पिछले महीने में 88 फीसदी रहा था।

एक बयान में कंपनी ने कहा कि जून में लॉकडाउन में ढील के बाद से गैस की मांग सुधर रही है और उसके बाद से दाहेज टर्मिनल अपनी पूरी क्षमता पर परिचालन कर रहा है। ज्ञात हो कि पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी तरलीकृत गैस आयातक कंपनी है, जिसका मुनाफा उम्मीद से बेहतर माना जा रहा है। विश्लेषकों का अनुमान था कि पहली तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 490 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने इस्तीफा दिया, एशियाई विकास बैंक में बनेंगे उपाध्यक्ष

    Tue Aug 18 , 2020
    नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष पद को संभालेंगे। वह एडीबी में दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे। दिवाकर गुप्ता का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है। आपको बता दें कि लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved