नई दिल्ली । टीम इंडिया और इंग्लैंड (Team India and England)के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज(Five-match T20 series) की शुरुआत आज यानी बुधवार 22 जनवरी से हो रही है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन(England’s playing XI) की घोषणा (Announcement)हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हर बार की तरह भारतीय टीम टॉस के टाइम पर ही प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगी। अगर हम टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की थ्योरी से चलें तो फिर भारत की प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह का पत्ता कटना तय लग रहा है, क्योंकि गंभीर ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर टीम में चाहते हैं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहला मैच खेलने उतरेगी। हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर होंगी, जो दो साल से ज्यादा समय के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट रहे हैं। उनके साथ दूसरे पेसर अर्शदीप सिंह होंगे। माना ये भी जा रहा है कि हर्षित राणा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा एक प्रोपर स्पिनर और दो स्पिनर ऑलराउंडर के साथ-साथ दो पेस ऑलराउंडर भी टीम में हो सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का नाम पक्का है, जबकि नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आएंगे। हालांकि, नंबर 6 पर क्या रिंकू सिंह खेलने वाले हैं? ये एक सवाल है। अगर गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह यहां भी ज्यादा ऑलराउंडर टीम में चाहते हैं तो रिंकू सिंह की जगह नितीश रेड्डी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में रिंकू सिंह को बाहर बैठना होगा, क्योंकि सात नंबर पर अक्षर पटेल होंगे।
8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाए जाने की उम्मीद है, क्योंकि भारत चाहेगा कि बैटिंग में गहराई रहे। इसके अलावा एक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे। ऐसे में दो ही पेसर फिर भारत खिला सकेगा, लेकिन ये दांव कोलकाता की कंडीशन्स को देखते हुए कमजोर पड़ सकता है। आपके पास फिर दो प्रोपर पेसर और दो पेस ऑलराउंडर होंगे, जिनमें से एक पास गति नहीं है। एक विकल्प ये हो सकता है कि आप नितीश की जगह हर्षित राणा को खिलाएं, जिससे बैटिंग में थोड़ी सी गहराई कम होगी, लेकिन आपके पास प्रोपर पेस होगी, ओस के दौरान काम आएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved