img-fluid

पाकिस्तान से मैच खेल रहे-गुजरात से व्यापार भी जारी… पंजाब CM भगवंत ने कहा- खोलें करतारपुर कॉरिडोर

November 05, 2025

डेस्क: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को तुरंत खोलने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार (Business) फिर से शुरू करने की बात की कही है. भगवंत मान का कहना है कि इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “केंद्र को इसे खोलना चाहिए था. अगर वे इसे तभी खोलते हैं जब कोई उन्हें लिखेगा तो इसका क्या फायदा? उन्हें ख़ुद ही इसे खोलना चाहिए था.


सीएम ने कहा कि अब तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच भी खेलना शुरू कर दिया है. करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का कार्यक्रम सिर्फ़ 4-5 घंटे का होता है. उसके बाद संगत वापस लौट जाती है. इसलिए, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इसे फिर से खोलना चाहिए था. गुजरात के जरिए उनके साथ व्यापार जारी है. उनके साथ मैच भी खेले जा रहे हैं. दोनों देशों के लोग शांति चाहते हैं.”

सीएम भगवंत मान से जब उनसे पूछा गया कि क्या पंजाब के जरिए पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू होना चाहिए? तो मुख्यमंत्री ने कहा, “हां, इसे फिर से शुरू किया जाना चाहिए था. उन्होंने इसे रोक दिया है. इसके शुरू होने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, हमारा व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा. हम समय-समय पर मांग करते रहे हैं.”

Share:

  • हाईकोर्ट ने निजी जमीनों पर बने कब्रिस्तान को किया अवैध घोषित, 12 हफ्तों में कब्रों को हटाने का आदेश

    Wed Nov 5 , 2025
    डेस्क: मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने निजी जगहों पर बने कब्रिस्तानों (Cemeteries) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. एक मामले की सुनावई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मृतकों (Dead) को सिर्फ सरकार द्वारा अनुमोदित कब्रिस्तानों में ही दफनाया जा सकता है. अदालत ने यह आदेश चेन्नई में एक चर्च के पास स्थित एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved