img-fluid

PM मोदी देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे, सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा

July 26, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी उद्घाटन के लिए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गए। यहां उन्होंने कॉम्प्लेक्स में पूजा-पाठ में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का दावा है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है।


सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी। पीएमओ ने कहा कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने प्रगति मैदान में आईईसीसी की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है।

वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित
कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। इमारत का आकार शंख के जैसा है। ‘जीरो टू इसरो ‘ यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं, पंचमहाभूत आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार को भी रेखांकित किया गया है। बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल में 7,000 लोगों की संयुक्त क्षमता है, एम्फीथिएटर 3,000 लोग बैठ सकेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता 55,00 है।

Share:

  • सीमा हैदर का क्यों अचानक जागने लगा पाकिस्तान प्रेम, इधर सचिन की प्रेमिका के बदले सुर

    Wed Jul 26 , 2023
    नोएडा (Noida)। पाकिस्तान (Pakistan) से अपना प्यार पाने भारत आईं सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आया। सीमा हैदर (Seema Haider) को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा (ATS has the Greater Noida) स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। सीमा हैदर के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved