
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Emir Sheikh Tamim bin Hamad Al-Thani) का स्वागत करने खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पहुंचे.
कतर के अमीर (Emir of Qatar) 17 और 18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी (PM Modi) के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उनके दौरे की जानकारी दी थी. MEA ने कहा, ‘उनकी यात्रा हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी.’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा.
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी 2025 को भारत की राजकीय यात्रा करेंगे.’ कतर के अमीर की यह भारत की दूसरी राजकीय यात्रा होगी. इससे पहले उन्होंने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था.
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘कतर के अमीर का 18 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान कतर के अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी भी करेंगी. अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे.’
भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित दोनों देशों के बीच रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं. बता दें कि कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved