
नई दिल्ली: साल 2024 (year 2024) खत्म होने वाला है. कुछ ही पलों में देश 2025 का स्वागत (Welcoming 2025) करेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी अपने 2024 को तस्वीरों के माध्यम से याद किया है. उन्होंने 2024 के अपने कुछ यादगार लम्हों की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें ‘तस्वीरों के माध्यम से पीएम मोदी की 2024 की यात्रा’ नाम दिया गया है.
नरेंद्र मोदी डॉट इन पर शेयर इन तस्वीरों में पीएम मोदी के 2024 के यादगार पलों की झलक नजर आती है. एक तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ ट्रेन में पोलैंड से यूक्रेन जाते हुए दिख रहे हैं.

इनमें एक तस्वीर भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की है जो 22 जनवरी 2024 को हुई थी. तस्वीरों के जरिए 2024 लोकसभा चुनाव को भी याद किया गया है जिसमें जीत हासिल कर पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. साल 2024 की दिवाली पीएम ने कच्छ में सैनिकों के साथ मनाई थी.

एक तस्वीर में वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम के बारे में बताते देख रहे हैं. इनमें कुछ तस्वीरें बेहद दिलचस्प हैं जैसे एक फोटो में पीएम मोदी युवाओं के साथ कंप्यूटर पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया. इसके अलावा पोप फ्रांसिस, व्लादिमीर पुतिन, वलोदिमीर जेलेंस्की जैसे वैश्विक नेताओं की भी तस्वीरें साझा की गई हैं. अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे. एक तस्वीर उस बैठक की भी है.

तस्वीरों में प्रधानमंत्री ने अपनी कई विदेशी यात्राओं को याद किया. एक फोटो में वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved