img-fluid

सूफी प्रेम से सराबोर हुए PM मोदी, साझा कीं जहान-ए-खुसरो की झलकियां

March 01, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहान-ए-खुसरो की झलकियां साझा की हैं. 28 फरवरी को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित इस सूफी संगीत समारोह में पीएम मोदी ने भारतीय सूफी संत परम्परा की खूबसूरती पर अपने शब्दों से चार चांद लगा दिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति और सभ्यता उसके गीतों और संगीत से समृद्ध होती है. सूफी परंपरा ने भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

पीएम मोदी ने कहा कि जहान-ए-खुसरो की भव्य प्रस्तुतियों ने प्रेम और भक्ति रस से सराबोर कर दिया. यहां सूफी संतों ने खुद को महज मस्जिदों या खानगाहों तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने पवित्र कुरान के हर्फ पढ़े तो वेदों को भी सुना, उन्होंने अजान की सदा में भक्ति के गीतों की मिठास भी जोड़ी. जहान-ए-खुसरो ये सिलसिला अपने 25 साल पूरे कर रहा है.


इन 25 सालों में इस आयोजन का लोगों के जेहन में जगह बना लेना, ये अपने आप में इसकी सबसे बड़ी कामयाबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहान-ए-खुसरो के इस आयोजन में एक अलग सी खूशबू है. ये खुशबू हिंदुस्तान की मिट्टी की है. वो हिंदुस्तान जिसकी तुलना हजरत अमीर खुसरो ने जन्नत से की थी. हमारा हिंदुस्तान जन्नत का वो बगीजा है, जहां तहजीब का हर रंग फला फुला है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सूफी परंपरा ने न केवल इंसान की रुहानी दूरियों को खत्म किया है बल्कि दुनिया की दूरियों को भी कम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि रुमी ने कहा था कि ‘शब्दों को ऊंचाई दें आवाजों को नहीं क्योंकि फूल बारिश में पैदा होते हैं तूफान में नहीं.’ भारत में सूफी परंपरा की एक अलग पहचान रही है. मुझे खुशी है कि जहान-ए-खुसरो आज उसी परंपरा की आधुनिक पहचान बन गया है.

Share:

  • ISRO: इसरो अध्यक्ष नारायणन ने दिया बड़ा अपडेट, 15 मार्च से फिर शुरू करेगा स्पैडेक्स प्रयोग

    Sat Mar 1 , 2025
      नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO) मार्च के मध्य में स्पैडेक्स (Spadex) मिशन पर नए प्रयोग शुरू करेगा। इसका उद्देश्य दो सैटेलाइट (Two satellites) चेजर और टार्गेट (chaser and target) को अलग करना और फिर दोबारा जोड़ना है। यह तकनीक भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए अहम साबित होगी। यह बात राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved