img-fluid

PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’

November 29, 2020


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार, 29 नवंबर) एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों से संवाद करेंगे। किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी अपने इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए किसानों को लेकर कुछ बात कर सकते हैं। इसके अलावा संभव है कि पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर भी देशवासियों को अपडेट दे सकते हैं। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा।

देशवासियों की नजर इस पर लगी हुई है कि पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में आखिर किन विषयों को लेकर अपनी बात रखते हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन को आप Timesnowhindi.com और हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/TimesNowHindi/ पर लाइव सुन सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी इसे लाइव देखा जा सकेगा।

यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी सुना जा सकेगा। हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। अपने मोबाइल फोन पर ‘मन की बात’ सुनने के लिए आप 1922 नंबर पर मिस्‍ड कॉल कर सकते हैं।

ये मन की बात 2.0 का 18वां संस्करण है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार बड़े पैमाने पर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं और दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं और वैक्सीन को लेकर देशवासियों की निगाह सरकार पर टिकी है। ऐसे में संभव है कि पीएम मोदी दोनों ही मुद्दों पर बात करें।

Share:

  • "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की एक्ट्रेस Divya लड़ रही वेंटिलेटर पर जिदंगी से जंग

    Sun Nov 29 , 2020
    टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नौकरानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस (Divya Bhattnagar)  की इस समय तबियत ठीक नहीं है। यहां तक कि उनकी हालत काफी नाजुक है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह अब वेंटिलेटर पर हैं। दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved