नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषकों के पर्व नुआखाई की रविवार को शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक देशवासी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। नुआखाई अथवा नवाखाई एक कृषि त्योहार है जिसे मुख्य रूप से देश में पश्चिमी ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा मनाया जाता है। नुआखाई मौसम का नया चावल आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कैलेंडर के अनुसार यह भाद्रपद के महीने के चंद्र पखवाड़े की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
श्री मोदी ने नुआखाई पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा,“नुआखाई का विशेष पर्व हमारे मेहनती किसानों के लिये मनाया जाता है। यह हमारे देश के किसानों की कड़ी मेहनत का ही फल है कि राष्ट्र की अन्न जरुरतें पूरी होती हैं। यह शुभ दिन प्रत्येक देशवासी को स्वस्थ रखे और जीवन में खुशहाली लाए। नुआखाई जोहार!”
The special occasion of Nuakhai is about celebrating the hardwork of our farmers. It is due to their efforts that our nation is fed.
May this auspicious day bring prosperity and good health for everyone.
सौम्या टंडन अब शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ को अलविदा कर दिया है। सौम्या टंडन करीब पांच साल तक इस शो से जुड़ी रही। सौम्या का सेट पर 21 अगस्त 2020 को आखिरी दिन रहा। चर्चित सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन ने अनीता भाभी उर्फ गोरी मेम का किरदार निभाया […]
हरदोई। कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान का रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों ने खेल कर डाला। शाहाबाद निवासी युवक को टीका ऐसी तारीख में लगा दिखा दिया, जब वह अरब में था। पूरे मामले पर अब अफसर लीपापोती की कवायद में लगे हैं। शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खेड़ा निवासी अफसर अली (34) […]
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आज लोक सभा में 127वां संविधान संशोधन विधेयक (127th Constitution Amendment Bill) पेश करेगी, जिसका राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने समर्थन किया है. खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां संविधान संशोधन विधेयक 2021 का समर्थन करेंगी. बता दें कि संसद का मॉनसून […]
नई दिल्ली: इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के लड़ाकों के बीच भीषण जंग जारी है. इजराइल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक (air strike) कर रहा है, जिसकी वजह से कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. इस बीच भारत (India) इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ (operation ajay) […]