img-fluid

पीएम मोदी की राज्‍यों से अपील, देशह‍ित में तेल पर कम करें वैट

April 27, 2022

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर हुई राज्‍यों की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्‍यों से तेल पर वैट कम करने की अपील की. उन्‍होंने कहा क‍ि राज्‍य सरकारों को देशह‍ित में तेल पर वैट कम करके जनता को राहत देनी चाह‍िए. सरकार की तरफ से पहले भी पेट्रोल के दामों में कमी लाने की कोश‍िश की गई है.

आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी
आपको बता दें प‍िछले द‍िनों बीजेपी शास‍ित कुछ राज्‍यों की तरफ से वैट की दर कम करके जनता को राहत दी गई थी. उन्होंने कहा कि राज्‍य और केंद्र सरकार के बीच आर्थिक मोर्चे पर तालमेल जरूरी है. देशहित में राज्यों को यह कदम उठाना चाहिए. कुछ राज्यों ने केंद्र की अपील के बाद भी वैट कम नहीं किया है.


अन्य देशों को देखकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर मुख्‍यमंत्र‍ियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों के हालात देखकर हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना केस बढ़े हैं. पीएम ने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे
पीएम ने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पतालों में सभी जरूरी उपकरणों की मौजूदगी सुनिश्चित की जानी चाहिए. अगर कहीं कोई कमी है तो टॉप लेवल पर उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा हम कोरोना के खिलाफ लड़ते रहेंगे और रास्ते भी निकालते रहेंगे.

राज्यों की भूमिका अहम
कोरोना को लेकर पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को राज्‍यों के मुख्यमंत्र‍ियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्‍होंने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और इससे लड़ने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा कवच है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों की भूमिका अहम है.

Share:

  • दिल्ली का मैच देख रिकी पोंटिंग ने गुस्से में तोड़ दिए थे तीन-चार टीवी रिमोट, क्वारंटीन से बाहर आकर किया खुलासा

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सात मैच में चार हार और तीन जीत के साथ यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि, टीम के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम को जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए सिर्फ लय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved