
नई दिल्ली: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु ने इतिहास रच दिया. गाना बेस्ट सॉन्ग कैटगरी में अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहा. इस बड़ी उपलब्धि के बाद से हर कोई फिल्म से जुड़े कलाकारों को मुबारकबाद दे रहा है. बधाई संदेश देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी शामिल रहे.
पीएम मोदी ने आरआरआर के गाने नाटु नाटु के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट गाने का पुरस्कार जीतने पर फिल्म से जुड़े तमाम कलाकारों को बधाई दी और कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, “यह एक बहुत ही विशेष उपलब्धि है. एमएम कीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्र बोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाइयां. मैं एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को भी बधाइयां देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.”
A very special accomplishment! Compliments to @mmkeeravaani, Prem Rakshith, Kaala Bhairava, Chandrabose, @Rahulsipligunj. I also congratulate @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and the entire team of @RRRMovie. This prestigious honour has made every Indian very proud. https://t.co/zYRLCCeGdE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “हर एक भारतीय फिल्म आरआरआर के गीत नाटु नाटु को वैश्विक मंच पर मिली सराहना से काफी गौरवान्वित है. संगीतकार कीरावानी और आरआरआर की टीम को बेस्ट ओरिज़नल गाने की कैटगरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई.”
Every Indian is proud of the global recognition for #NaatuNaatu song from #RRRMovie Heartiest congratulations to ace music composer, Keeravani Garu & RRR team for bagging the #GoldenGlobes2023 Award for the best original song! https://t.co/1Z8QITdWJj
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) January 11, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “फिल्म आरआरआर की पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई. देश के लिए इससे बड़ा गर्व का पल और कोई नहीं हो सकता कि आपकी कला को वैश्विक मंच पर सराहा जाए.”
Congratulations to the whole cast and crew of RRR on this fantastic achievement. There can not be a prouder moment for our country than our art getting recognition in the highest global arenas. https://t.co/1KdrWaUxpO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2023
इन गानों से थी टक्कर
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत नाटु नाटु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस कैटगरी में नाटु नाटु ने टेलर स्विफ्ट के गीत कैरोलिना, ग्रेगोरी मान के चाओ पापा, लेडी गागा के होल्ड माय हैंड, फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के गीत लिफ्ट मी अप को मात दी.
तेलुगु गाना नाटु नाटु के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज़ में गाया है. नाटु नाटु का मतलब नाचना है. हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटगरी में अर्जेंटीना की अर्जेंटीना 1985 ने मात दे दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved