img-fluid

इस शख्स ने PM Office की कीमत लगाई साढ़े सात करोड़, खरीदने OLX पर डाला विज्ञापन

December 18, 2020

वाराणसी । अगर आप प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय (पीएमओ) खरीदना चाहते हैं तो आपको साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। यह विज्ञापन देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। सभी इस बात की तस्दीक करने लगे कि क्या सच में पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय बिक रहा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय की फोटो को शरारती तत्वों ने ऑनलाइन सामान खरीद-बिक्री वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर पोस्ट कर उसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई है। हालांकि यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल होने लगा तो उसे ओएलएक्स से हटा दिया गया।

ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता का नाम लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था। विज्ञापन में विशेषताओं में लिखा है कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। ओएलएक्स पर बेचे जा रहे जवाहरनगर एक्सटेंशन में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई है। ओएलएक्स पर विज्ञापन में जानकारी दी गई।

इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है। हालांकि विक्रेता लक्ष्मीकांत ओझा द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई। वहीं ओएलएक्स के इस विज्ञापन से देर शाम तक भेलूपुर थाने की पुलिस भी अनजान बनी रही। वाराणसी के एसएसपी अमित कुमार पाठक ने बताया कि ओएलएक्स पर दिए गए विज्ञापन को तत्काल हटा लिया गया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

Share:

  • 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले कांता प्रसाद को मिल रही है जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला

    Fri Dec 18 , 2020
    नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए शोहरत और कामयाबी पाना और अपनी किस्मत बुलंद करने का किस्सा अपने खूब सुना होगा। लेकिन दिल्ली (Delhi) के बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद इसकी एक जीती जागती मिसाल है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रातों रात एक सेंसेशन बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved