img-fluid

कोरोना के हालात पर PM ने की उच्च स्तरीय बैठक, ऑक्सिजन की आपूर्ति और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की

May 13, 2021

 

नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक (High level meeting) की। इसमें कोविड-19 (Covid19) महामारी के संबंध में ऑक्सीजन (Oxygen) और दवाओं की उपलब्धता के साथ ही उनकी आपूर्ति की समीक्षा की गई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि महामारी की पहली लहर के दौरान ऑक्सिजन की मांग की तुलना में अब तीन गुना ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। जबकि पिछले कुछ हफ्तों में रेमडेसिविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में अहम बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री को बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि कोविड-19 के प्रबंधन में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की आपूर्ति की निगरानी की जा रही है।

बयान के मुताबिक, ‘यह चर्चा हुई कि राज्यों को अच्छी मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही रेमडेसिविर सहित सभी दवाइयों के उत्पादन में पिछले कुछ हफ्तो में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है।’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का फार्मा क्षेत्र बहुत ही ‘वाइब्रेंट’ है। सरकार के साथ सहयोग से सभी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।



बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सिजन की उपलब्धता और आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया। चर्चा हुई कि पहली लहर में ऑक्सिजन की मांग की तुलना में अब तीन गुना ऑक्सिजन की आपूर्ति हो रही है।’

प्रधानमंत्री को ऑक्सिजन रेल (Railway) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विमान से ऑक्सिजन की आवाजाही अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्हें ऑक्सिजन कंसंट्रेटर और ऑक्सिजन सिलेंडरों की खरीदारी और देशभर में स्थापित किए जाने वाले ऑक्सिजन प्लांटाें की स्थिति से भी अवगत कराया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों को समयबद्ध तरीके से वेंटिलेटर्स के क्रियान्वयन और उसके निर्माताओं की मदद से तकनीकी और प्रशिक्षण संबंधी मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

Share:

  • कोरोना के जिस Indian Variant ने सब को हिलाकर रख दिया, उस पर ये तीन Vaccine हैं सबसे ज्‍यादा प्रभावी

    Thu May 13 , 2021
    नई दिल्‍ली । भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक मामले कोविड-19 के B.1.617 वेरिएंट की वजह से सामने आ रहे हैं. लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में एक उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. दरअसल, अमेरिका (America) में अब तक जिन वैक्सीनों (Vaccine) को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, वे इस वेरिएंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved