img-fluid

PNB और ICICI बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, EMI का बढ़ गया बोझ

June 02, 2023

मुंबई (New Delhi)। प्राइवेट सेक्टर का कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक और पब्लिक लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दोनों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को संशोधित किया है।

बता दें कि होम लोन लेने वालों को सरकारी बैंक ने जून महीना शुरू होते ही ही ग्राहकों को झटका दिया है। आज बैंक ने अपने MCLR (Marginal Cost Cost of Funds Based Lending Rate) में बढ़ोतरी की है. Bank of India ने 1 जून, 2023 को सभी MCLR की दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है. एक साल के लिए 8.60% से बढ़ाकर 8.65% कर दी गई है. नई दरें 1 जून से लागू होंगी!

आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दर में कटौती की है तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने ब्याज दर में इजाफा कर दिया है!

आईसीआईसीआई बैंक लोन
आईसीआईसीआई बैंक की ओर एमसीएलआर की दरें 1 जून से प्रभावी है। नई ब्याज दरें कर्जदाता बैंक ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने इन टेन्योर पर बढ़ाया ब्याज
इसके अलावा बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए एमसीएलआर में इजाफा भी किया है। वहीं बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के टेन्योर पर 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब है कि इससे कम रेट्स में बैंक आपको लोन नहीं दे सकता है।

पीएनबी ने बढ़ाया ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। एमसीएलआर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से प्रभावी हैं. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए दरें बढ़ाकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दी गई हैं. एक साल की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है, जबकि तीन साल की एमसीएलआर को 8.80 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है।

Share:

  • सुधर नहीं रहे पाकिस्तान के आर्थिक हालात, महंगाई रिकार्ड स्‍तर पर

    Fri Jun 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अपने इतिहास का सबसे अड़ा आर्थिक संकट (Economic Crisis) झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक घमासान तो चरम पर है ही, महंगाई (Inflation) भी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दूसरे महीने देश में महंगाई दर एशिया में सबसे ज्यादा रही है। कंगाली की कगार पर पहुंच चुके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved