img-fluid

स्कूल में मुस्लिम प्रिंसिपल को हटाने के लिए पानी की टंकी में डाला गया जहर, जानें क्‍या है सच्‍चाई

August 04, 2025

नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) के बेलगावी जिले(Belgaum district) में सरकारी स्कूल (Government school)के पानी के टैंक में जहर(Poison in the tank) मिलाया गया। यह घटना 14 जुलाई की है, जिसे लेकर पुलिस ने बड़ा दावा किया है। बताया गया कि इसका मकसद स्कूल के मुस्लिम हेडमास्टर सुलेमान गोरिनाइक को उनकी नौकरी से हटाना था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें श्री राम सेना नामक संगठन से जुड़ा एक स्थानीय नेता भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हेडमास्टर की छवि खराब करने और उनका तबादला करवाने के लिए यह साजिश रची थी।


पानी के टैंक में जहर मिलान से 12 छात्र बीमार हो गए थे। बच्चों में बीमारी के लक्षण गंभीर नहीं थे, लेकिन स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में दहशत फैल गई। सभी बच्चों का तुरंत इलाज किया गया और अब वे ठीक हो चुके हैं। पुलिस जांच में पता चला कि 5वीं कक्षा के छात्र ने टैंक में जहर मिलाया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे कृष्णा मदार नामक व्यक्ति ने एक बोतल दी थी, जिसमें हानिकारक पदार्थ था और उसे टैंक में डालने के लिए कहा गया था। जांच में पता चला कि कृष्णा मदार ने दबाव में आकर यह अपराध किया।

पूछताछ में क्या आया सामने

पुलिस के अनुसार, सागर पाटिल और नगनगौड़ा पाटिल ने कृष्णा को ब्लैकमेल किया था। उन्होंने उसके अंतर-जातीय प्रेम संबंध को उजागर करने की धमकी दी थी। इस दबाव में कृष्णा ने स्कूल के पानी के टैंक में जहर मिलाने की उनकी मांग मान ली। सागर पाटिल श्री राम सेना के तालुक स्तर का अध्यक्ष है, जिसे इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। पूछताछ में सागर ने कबूल किया कि उसे एक मुस्लिम के स्कूल में हेडमास्टर होने से नाराजगी थी। तीनों आरोपियों (सागर पाटिल, नगनगौड़ा पाटिल और कृष्णा मदार) को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस जहर मिलाने की कोशिश की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे धार्मिक नफरत और कट्टरपंथ से प्रेरित घृणित कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि यह अपराध सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा है।

Share:

  • अनुपम खेर ने सुनाया किस्सा : जेब में था एक रुपया और बिल आ गया 97 रुपये

    Mon Aug 4 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को आज कौन नहीं जानता। अभी तक के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर (Anupam Kher) की शुरुआत भी उन तमाम एक्टर्स जैसी ही रही थी, जिन्होंने मुंबई की सड़कों की खाक छानी और कड़ी मेहनत की। अनुपम खेर को जिंदगी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved