
नई दिल्ली । भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा पर पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास एलओसी से भारत में घुसपैठ करने वाली दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा है। पीओके की दो लड़कियों ने रविवार सुबह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कहुटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष) अनजाने में सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गईं। सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। हमारे सैनिकों ने पूर्ण संयम बरतते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके सीमा पार करने का पता लगाया। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन लड़कियों ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से बॉर्डर क्रास किया है। सेना ने अब उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved